टेलिकॉम कंपनी आईडिया ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों से मुकाबला करने के लिए अपने यूज़र को शानदार ऑफर दिया है जिसके अनुसार आपको वॉइस कॉल अनलिमिटेड फ्री मिलेगी. साथी कॉल रेट कम किये गए है. लेकिन आपको बता दे की यह ऑफर केवल केरल के यूज़र के लिए ही दिया जा रहा है.
नए प्लान जिसकी कीमत 151 रुपये है , के अनुसार यूजर को अनलिमटिड आइडिया से आईडिया वायस काल 7 दिनों तक मिलेगी. इसके अलावा 251 रुपए का भी एक प्लान है जिसमें अनलिमटिड आइडिया से आइडिया वायस कॉल मिलेगी इस की समयावधि 28 दिनों की है.
एक प्लान 99 रुपए का है जिस में 250 लोकल और एस.टी.डी. मिनट दिए जा रहे हैं जिस से किसी भी नैटवर्क पर कॉल की जा सकती है. इसमें एक पैक है जिस की कीमत 198 रुपए है. इस में 550 मिनट दिए जाएंगे.
इसके इलावा 698 रुपए में 28 दिनों के लिए लोकल और एस.टी.डी. अनलिमटिड वॉयस कॉल दी जा रही है. 297 रुपए में 1GB डाटा और 400 नेशनल वायस मिनट दिए जा रहे हैं. इस में यदि आप 497 रुपए का रिचार्ज करवाते हो तो आपको 2GB डाटा और 800 वायस मिनट मिलते हैं.
46 रुपए में जी 150MB डाटा दिया जा रहा है। जबकि 69 रुपए में 280MB से 1GB तक डाटा दिया जा रहा है.
0 ટિપ્પણીઓ