अभी तक स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में प्रोसेसर, रैम, डिस्प्ले और कैमरे जैसे फीचर्स बहुत ही शानदार क्वालिटी के और पावरफुल देती हैं। लेकिन अभी तक भी बैटरी बैक यानी ज्यादा देर चलने वाली बैटरी वाला फोन नहीं ला सकी थी। हालांकि आजकल कई कंपनियां बैटरी पर भी ध्यान देती हैं, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है। लकिन अब चीन में एक कंपनी ने ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी बैटरी पावरबैंक्स से भी ज्यादा पावरफुल है यानी लंबी देर तक चलने वाली है।
इस स्मार्टफोन में आई पावरफुल बैटरीयह स्मार्टफोन YAAO 6000 Plus नाम से लॉन्च हुआ है। इस फोन में 10,900 mAh बैटरी लगाई गई है। बड़ी बैटरी वाला यह हैंडसेट 18.1mm मोटाई वाला है।
ये भी हैं खास फीचरYAAO 6000 Plus में मेटल बॉडी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD TFT डिस्प्ले स्कीन लगी है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.5 GHz के 64 बिट क्वॉड-कोर MT6735 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगाई गई है। इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। इसमें एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।
4जी ड्यूल सिम सपोर्टYAAO 6000 Plus एक 4G स्मार्टफोन है और जिसमें 2 सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। यह ऐंड्रॉयड पर आधारित YunOS पर काम करता है। इस फोन को गोल्ड और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। चीन में इस स्मार्टफोन को 218 युआन यानी करीब 2,200 रूपए की कीमत में उतारा गया है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।
अपने आप में पावरबैंक है ये फोन, कभी नही होगी बैटरी की चिंता
WhatsApp Group
Join Now
0 ટિપ્પણીઓ